Q. ब्लॉक-स्तरीय योजना पर डांटवाला समिति रिपोर्ट किस वर्ष गठित की गई थी? Answer:
1977
Notes: ब्लॉक-स्तरीय योजना पर डांटवाला समिति रिपोर्ट 1977 में गठित की गई थी। इसका उद्देश्य ब्लॉक योजना के लिए संस्थागत और वैचारिक ढांचा सुझाना था। इसने 1978 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।