Q. ब्रिटिश शासन के दौरान 'डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स' नीति किस गवर्नर जनरल ने लागू की थी? Answer:
लॉर्ड डलहौजी
Notes: डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स एक विलय नीति थी जिसे लॉर्ड डलहौजी ने 1848 से 1856 के बीच ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल के रूप में तैयार किया था। इस नीति के अनुसार अगर किसी अधीनस्थ राज्य का शासक बिना उत्तराधिकारी के मर जाता था तो वह राज्य ब्रिटिश शासन के अधीन आ जाता था।