Q. बोकारो का थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थित है? Answer:
झारखंड
Notes: बोकारो थर्मल पावर स्टेशन बी झारखंड के बोकारो जिले में स्थित है। यह बोकारो स्टील सिटी से 44 किलोमीटर और धनबाद शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन बोकारो थर्मल है। यह डीवीसी के कोयला आधारित पावर प्लांट्स में से एक है।