Q. बेदाेरा का युद्ध किनके बीच हुआ था? Answer:
डच और अंग्रेज
Notes: बेदाेरा का युद्ध 1759 में बंगाल, भारत में अंग्रेजों और डच सेना के बीच हुआ था। इस युद्ध में ब्रिटिश सेना ने डच सेना को निर्णायक रूप से हरा दिया था, जिससे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में अपनी सर्वोच्चता स्थापित करने में मदद मिली।