Q. बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई किसके खिलाफ लड़ी थी? Answer:
इब्राहीम लोदी
Notes: सन् 1526 में बाबर और सुल्तान इब्राहीम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी। युद्ध कौशल, सेना के अच्छे संगठन और तोपों के प्रभावी इस्तेमाल के कारण बाबर ने इब्राहीम लोदी को हराया। इस जीत से दिल्ली सल्तनत का अंत हुआ और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी।