Q. बाओबाब पेड़ अपने तने में बड़ी मात्रा में पानी संग्रहित करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं (लगभग 100000 लीटर)। ये पेड़ मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस देश में पाए जाते हैं? Answer:
मेडागास्कर
Notes: बाओबाब को 'ट्री ऑफ लाइफ' भी कहा जाता है। यह पेड़ अफ्रीकी सवाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और जानवरों को आश्रय, वस्त्र, भोजन और पानी प्रदान करने में सक्षम है।