Q. बांग्लादेश में किस नदी की सहायक धारा पद्मा के नाम से जानी जाती है? Answer:
गंगा
Notes: पद्मा बांग्लादेश और भारत (गिरिया के नीचे) की एक प्रमुख नदी है। यह गंगा की मुख्य वितरिका है, जो दक्षिण-पूर्व दिशा में लगभग 120 किलोमीटर बहकर मेघना नदी से मिलती है और फिर बंगाल की खाड़ी में समाहित हो जाती है। बांग्लादेश के पश्चिमी भाग में स्थित प्रमुख शहर राजशाही पद्मा नदी के उत्तरी तट पर बसा है।