Q. “बर्दोली छीड़हा” किस राज्य में मानसून पूर्व वर्षा के लिए प्रयुक्त शब्द है? Answer:
असम
Notes: बंगाल और असम में आने वाले भयंकर शाम के तूफानों को नॉर वेस्टर्स कहा जाता है। इनकी भयावहता को स्थानीय नाम 'कालबैसाखी' से समझा जा सकता है, जो बैसाख माह की आपदा को दर्शाता है। ये वर्षाएं चाय, जूट और धान की खेती के लिए लाभदायक होती हैं। असम में इन्हें “बर्दोली छीड़हा” कहा जाता है।