Q. बक्सर की लड़ाई कब हुई थी? Answer:
1764
Notes: बक्सर की लड़ाई 22 अक्टूबर 1764 को लड़ी गई थी। इस युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना को हराया था। इसके बाद इलाहाबाद की संधि हुई और मीर जाफर को दोबारा बंगाल का नवाब बनाया गया।