Q. प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित नदियों को उनकी लंबाई के अनुसार घटते क्रम में व्यवस्थित करें 1. नर्मदा 2. कृष्णा 3. गोदावरी 4. महानदी नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
3, 2, 1, 4
Notes: सही घटता क्रम- गोदावरी (1465 किमी), कृष्णा (1400 किमी), नर्मदा (1312 किमी), महानदी (851 किमी)।