Q. प्राचीन जैन धर्म के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
Answer: पहली शताब्दी ईसा पूर्व में कलिंग के राजा खारवेल के संरक्षण में जैन धर्म फला-फूला।
Notes: जैन धर्म का प्रसार दक्षिण भारत में भद्रबाहु के नेतृत्व में हुआ था, न कि स्थूलभद्र के। भद्रबाहु के नेतृत्व में रहने वाले जैन, पाटलिपुत्र (आधुनिक पटना) में आयोजित प्रथम परिषद के बाद दिगंबर कहलाए, न कि श्वेतांबर।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।