Q. प्राचीन जैन धर्म के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? Answer:
पहली शताब्दी ईसा पूर्व में कलिंग के राजा खारवेल के संरक्षण में जैन धर्म फला-फूला।
Notes: जैन धर्म का प्रसार दक्षिण भारत में भद्रबाहु के नेतृत्व में हुआ था, न कि स्थूलभद्र के। भद्रबाहु के नेतृत्व में रहने वाले जैन, पाटलिपुत्र (आधुनिक पटना) में आयोजित प्रथम परिषद के बाद दिगंबर कहलाए, न कि श्वेतांबर।