तमिलनाडु और कर्नाटक
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पेनैयार नदी जल विवाद पर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच बातचीत कर रही समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। पेनैयार नदी, जिसे दक्षिण पेनार नदी भी कहा जाता है, तमिलनाडु और कर्नाटक से होकर बहती है। यह कर्नाटक के नंदी हिल्स से निकलती है और 80 किलोमीटर दक्षिण की ओर तमिलनाडु में प्रवेश करती है, फिर 320 किलोमीटर की दूरी तय कर कडलूर में बंगाल की खाड़ी में मिलती है। नदी का बेसिन 16019 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जिसमें 77% तमिलनाडु में है। इसके प्रमुख सहायक चिन्नार, मार्कंडा, वनीयार और पंबन हैं। बेंगलुरु इस जलग्रहण क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है और एक प्रमुख प्रदूषक भी है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ