Q. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने निम्नलिखित में से किसे हराकर मार दिया था? Answer:
इब्राहिम लोदी
Notes: दौलत खान लोदी ने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था। बाबर ने 21 अप्रैल 1526 को पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली सल्तनत का अंत किया और मुगल साम्राज्य की नींव रखी। इस युद्ध में बाबर की जीत तोपखाने और रणनीति के कारण संभव हुई। इब्राहिम लोदी की मृत्यु के साथ भारत में अफगान शासन समाप्त हो गया।