Q. पंचशील समझौता भारत और ____ के बीच हुआ था: Answer:
चीन
Notes: पंचशील यानी शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पाँच सिद्धांतों पर आधारित समझौता भारत और चीन के बीच 1954 में हुआ था। यह समझौता 29 अप्रैल 1954 को बीजिंग में "भारत और चीन के तिब्बत क्षेत्र के बीच व्यापार और आपसी संबंधों पर समझौता" की प्रस्तावना का हिस्सा था। पंचशील सिद्धांत 1961 में बेलग्रेड में स्थापित गुटनिरपेक्ष आंदोलन की नींव बना।