Q. निम्न हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित अनुदैर्ध्य घाटियों को _______ कहा जाता है:
Answer: दून
Notes: दून निम्न हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित अनुदैर्ध्य घाटियाँ हैं। इस क्षेत्र में कुछ प्रमुख दून हैं चंडीगढ़-कालका दून, नालागढ़ दून, देहरादून, हरिके दून और कोटा दून। इनमें से देहरादून सबसे बड़ा है जिसकी लंबाई लगभग 35-45 किमी और चौड़ाई 22-25 किमी है।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।