Q. निम्न में से भारत का कौन सा राज्य अब तक विधान परिषद नहीं रखता, जबकि संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम 1956 में इसका प्रावधान है? Answer:
मध्य प्रदेश
Notes: वर्तमान में छह राज्यों में विधान परिषद है। ये राज्य हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना। आंध्र प्रदेश में 1958 से विधान परिषद थी, जिसे 1985 में समाप्त कर दिया गया और 2007 में फिर से स्थापित किया गया।