Q. निम्न में से कौन-सी रेखा राजस्थान से गुजरती है?
Answer: 2 एवं 3 दोनों
Notes: राजस्थान के दक्षिणतम जिलों डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा से कर्क रेखा गुजरती है। ➯कर्क रेखा डूंगरपुर जिला के चिखली गांव को छूती हुई गुजरती है जबकि बांसवाड़ा जिले के बिलकुल बीचों-बीच से होकर कर्क रेखा गुजरती है। ➯राजस्थान में कर्क रेखा के सबसे नजदीक स्थित जिला मुख्यालय बांसवाड़ा है।