Q. निम्न में से किस देश में "सुभाष चंद्र बोस" ने "टाइगर लीजन" संगठित किया था? Answer:
जर्मनी
Notes: भारतीय सेना या फ्री इंडिया लीजन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गठित एक सैन्य इकाई थी। इसे टाइगर लीजन भी कहा जाता था क्योंकि यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा था। शुरुआत में इसे जर्मन सेना के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया था।