Q. निम्नलिखित में से वायुमंडल में तीसरी सबसे प्रचुर गैस कौन सी है? Answer:
आर्गन
Notes: सबसे प्रचुर प्राकृतिक गैस नाइट्रोजन (N2) है जो वायु का लगभग 78% बनाती है। ऑक्सीजन (O2) दूसरी सबसे प्रचुर गैस है जो लगभग 21% है। निष्क्रिय गैस आर्गन (Ar) 0.93% के साथ तीसरी सबसे प्रचुर गैस है। कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम, ओजोन, और हाइड्रोजन कम मात्रा में पाए जाते हैं। इन गैसों के अलावा वायु में छोटे धूल कण भी होते हैं।