Q. निम्नलिखित में से मीठे पानी का सबसे बड़ा भंडार कौन सा है? Answer:
हिमनद
Notes: पृथ्वी पर पानी का सबसे बड़ा भंडार महासागर है, जिसमें कुल पानी का 97.3% हिस्सा है। पृथ्वी के कुल पानी का केवल 2.8% ही मीठा पानी है। इस मीठे पानी का तीन-चौथाई हिस्सा हिमनदों में जमे बर्फ के रूप में मौजूद है। इसलिए हिमनद बर्फ पृथ्वी पर पानी का दूसरा सबसे बड़ा भंडार और मीठे पानी का सबसे बड़ा स्रोत है।