Q. निम्नलिखित में से मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है? Answer:
लीवर
Notes: लीवर मानव शरीर की सबसे भारी आंतरिक अंग और सबसे बड़ी ग्रंथि है। यह पेट की गुहा के दाहिने ऊपरी भाग में स्थित होता है और डायफ्राम के ठीक नीचे, पेट के दाईं ओर तथा पित्ताशय के ऊपर स्थित रहता है।