Q. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है? Answer:
झरिया
Notes: झारखंड का झरिया कोयला क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला भंडार है, जिसमें अनुमानित 19.4 अरब टन कोकिंग कोल मौजूद है। यह क्षेत्र दामोदर नदी घाटी में स्थित है और लगभग 280 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां से बिटुमिनस कोयला मिलता है जो कोक बनाने के लिए उपयुक्त है। भारत के अधिकांश कोयले की आपूर्ति झरिया से होती है।