Q. निम्नलिखित में से कौन-से कथन रॉयल कमीशन ऑन पब्लिक सर्विसेज के बारे में सही हैं? 1. इसकी स्थापना 1912 में हुई थी 2. लॉर्ड इस्लिंगटन इसके अध्यक्ष थे 3. आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1915 में प्रस्तुत की थी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: रॉयल कमीशन ऑन पब्लिक सर्विसेज की स्थापना 1912 में किंग जॉर्ज पंचम ने लॉर्ड इस्लिंगटन की अध्यक्षता में की थी। इसका उद्देश्य भारतीय सिविल सेवा और अन्य सिविल सेवाओं, शाही व प्रांतीय प्रशासन, वेतन, अवकाश और पेंशन से संबंधित नीतियों की समीक्षा करना था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1915 में प्रस्तुत की थी।