Q. निम्नलिखित में से कौन सी राजपूत वंश अग्निकुल से संबंधित नहीं है? Answer:
चंदेल
Notes: अग्निकुल के चार राजपूत वंश हैं: परिहार, चौहान, सोलंकी और परमार। शिलालेखों और समकालीन ग्रंथों जैसे बालभद्र-विलास और प्रबोध-चंद्रोदय के अनुसार, चंदेल प्रसिद्ध चंद्रवंश (चंद्रवंश) से संबंधित थे।