Q. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी पश्चिम बंगाल के राढ़ क्षेत्र में प्रमुख रूप से पाई जाती है? Answer:
लाल मिट्टी
Notes: राढ़ क्षेत्र पूर्व में छोटा नागपुर पठार और गंगा डेल्टा के बीच स्थित है। इस नाम का एक अर्थ "लाल मिट्टी की भूमि" या "लेटराइट भूमि" भी है। राढ़ क्षेत्र का अधिकांश भाग पश्चिम बंगाल में है, जबकि कुछ हिस्सा बिहार और झारखंड में भी आता है।