Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र नदी की बाईं ओर से मिलने वाली सहायक नदियाँ हैं? 1. दिबांग 2. लोहित 3. धानसिरी 4. मानस नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: ब्रह्मपुत्र नदी की बाईं ओर से मिलने वाली सहायक नदियाँ दिबांग, लोहित, धानसिरी और कोलोंग हैं। मानस ब्रह्मपुत्र नदी की दाईं ओर से मिलने वाली सहायक नदी है।