Q. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रागैतिहासिक स्थल नवपाषाण युग का उदाहरण है? Answer:
संगनकल्लू
Notes: प्रागैतिहासिक काल का अंतिम चरण नवपाषाण के रूप में जाना जाता है। संगनकल्लू कर्नाटक में स्थित नवपाषाण काल का एक प्राचीन गांव है। दिए गए विकल्पों में डीडवाना (राजस्थान) और रीवत (पाकिस्तानी पंजाब) पुरापाषाण स्थल हैं जबकि गुजरात में लंघनाज एक मध्यपाषाण स्थल है।