Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र नदी की सबसे लंबी सहायक नदी है? Answer:
सुबरनसिरी
Notes: सुबरनसिरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी की सबसे लंबी सहायक नदी है, जिसकी लंबाई 442 किलोमीटर है। यह असम और अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती है। यह नदी मिरी पहाड़ियों को अबोर पहाड़ियों से अलग करती है।