Q. निम्नलिखित में से कौन सी घटनाएँ लॉर्ड लिटन के वायसराय काल में हुई थीं? 1. वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम पारित हुआ 2. गंडामक संधि पर हस्ताक्षर किए गए 3. नाट्य प्रदर्शन अधिनियम पारित हुआ 4. इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना हुई नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें : Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम 1878 में पारित हुआ। गंडामक संधि 1879 में अफगानिस्तान के याकूब खान और सर लुईस कैवग्नारी के बीच हुई। नाट्य प्रदर्शन अधिनियम 1876 में पारित हुआ। इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना 1876 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने की।