Q. निम्नलिखित में से कौन सिख गुरु हर कृष्ण के उत्तराधिकारी थे? Answer:
गुरु तेग बहादुर
Notes: गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के दस गुरुओं में से नौवें थे। उन्होंने पहले गुरु नानक की शिक्षाओं को आगे बढ़ाया। उनके 116 काव्यात्मक भजन गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित हैं। वे सिख गुरु हर कृष्ण के उत्तराधिकारी थे।