Q. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी स्थल पाकिस्तान के पंजाब में मोंटगोमरी में स्थित है? Answer:
हड़प्पा
Notes: सिंधु घाटी का हड़प्पा स्थल पाकिस्तान के पंजाब के मोंटगोमरी जिले में स्थित है। इस स्थल की खोज 1921 में राय बहादुर दयाराम साहनी ने की थी। यह रावी नदी के किनारे पर स्थित है, जो साहीवाल से लगभग 24 किलोमीटर पश्चिम में है।