Q. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाला प्रवेश द्वार कहलाता है? Answer:
बनिहाल दर्रा
Notes: बनिहाल दर्रा पीर पंजाल पर्वतमाला में 2832 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जम्मू और कश्मीर में कश्मीर घाटी को जम्मू, बाहरी हिमालय और दक्षिण के मैदानी क्षेत्रों से जोड़ता है। 1956 तक जम्मू से श्रीनगर जाने वाला मार्ग बनिहाल दर्रे से होकर गुजरता था, इसके बाद इस दर्रे के नीचे जवाहर सुरंग का निर्माण किया गया।