Q. निम्नलिखित में से कौन सा दिल्ली का सुल्तान था, जिसे भारत में सबसे बड़े नहर नेटवर्क के निर्माण के लिए जाना जाता है? Answer:
फिरोज शाह तुगलक
Notes: फिरोज शाह तुगलक ने कई नहरों का निर्माण और मरम्मत करवाई। वे तुगलक वंश के तुर्की मुस्लिम शासक थे और 1351 से 1388 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया। उनके पिता का नाम रजब था, जिन्हें सिपहसालार की उपाधि मिली थी।