Q. निम्नलिखित में से कौन सा तुगलक वंश का शासक जैन संत जिनप्रभा सूरी से चर्चा करता था और होली खेलने का आनंद लेता था? Answer:
मोहम्मद-बिन तुगलक
Notes: मोहम्मद-बिन तुगलक ने विभिन्न पृष्ठभूमियों के कई विद्वानों का संरक्षण किया, जिनमें जैन संत जिनप्रभा सूरी भी शामिल थे। वह उनसे चर्चा भी करता था और होली खेलने का आनंद लेता था।