Q. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज हॉर्न सिल्वर के नाम से जाना जाता है? Answer:
सिल्वर क्लोराइड
Notes: क्लोरार्जirite सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का खनिज रूप है। इसे सेरार्जirite भी कहा जाता है और जब यह रेगिस्तानी हवा के संपर्क में आता है तो हॉर्न सिल्वर के रूप में जाना जाता है। सिल्वर क्लोराइड प्रारंभिक सिल्वर ऑक्साइड परत के गायब होने से बनता है।