Q. निम्नलिखित में से कौन यशोवर्मन के दरबारी कवि थे? Answer:
वाक्पतिराज
Notes: गौड़वाहो प्राकृत में लिखा गया है, जिसमें यशोवर्मन की उपलब्धियों का वर्णन है। वाक्पतिराज यशोवर्मन के दरबारी कवि थे। गौड़वाहो के अनुसार, यशोवर्मन सोन की घाटी से होकर विंध्य पर्वत पहुंचे, मगध के राजा को हराया और मारा, वंगा के राजा को जीता और पूर्वी समुद्र तट तक पहुंचे।