Q. निम्नलिखित में से किस संधि ने ग्रीस को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी? Answer:
कॉन्स्टेंटिनोपल की संधि, 1832
Notes: कॉन्स्टेंटिनोपल की संधि 1832 में लंदन सम्मेलन का परिणाम थी। यह फरवरी 1832 में शुरू हुआ, जिसमें एक ओर ब्रिटेन, फ्रांस और रूस जैसी महाशक्तियां थीं और दूसरी ओर ओटोमन साम्राज्य।