Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने बारिद शाही वंश की स्थापना की थी? Answer:
अमीर अली बारिद
Notes: बारिद शाही वंश की स्थापना 1528 ईस्वी में अमीर अली बारिद ने की थी और इसकी राजधानी बीदर थी। 1619 में बारिद शाही वंश के अंतिम शासक अमीर बारिद तृतीय को बीजापुर के सुल्तान इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय ने पराजित किया और बीदर को बीजापुर सल्तनत में मिला लिया।