Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने मालवा को दिल्ली सल्तनत में शामिल किया था? Answer:
अलाउद्दीन खिलजी
Notes: अलाउद्दीन खिलजी ने 1305 में मालवा पर अधिकार कर इसे दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया। 1398 तक यह दिल्ली सल्तनत के अधीन रहा, इसके बाद यह स्वतंत्र हो गया।