Q. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ फ्री पास या शुल्क मुक्त व्यापार होता है? Answer:
दस्तक
Notes: दस्तक का अर्थ फ्री पास या शुल्क मुक्त व्यापार है। मुगल सम्राट फर्रुख़सियर ने 1717 में ईस्ट इंडिया कंपनी को एक फरमान जारी किया जिसे मैग्ना कार्टा माना जाता है। इस फरमान के अनुसार कंपनी के आयात और निर्यात शुल्क को सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया गया था। माल के परिवहन के लिए दस्तक जारी करने की अनुमति थी।