Q. निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है? Answer:
बिहार
Notes: भारत का जनसंख्या घनत्व 2011 में 382 प्रति वर्ग किलोमीटर था। बिहार 1,106 प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व के साथ सबसे घनी आबादी वाला राज्य है। इसके बाद पश्चिम बंगाल (1,028) और केरल (860) का स्थान आता है।