Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में गंगा नदी की लंबाई सबसे अधिक है? Answer:
उत्तर प्रदेश
Notes: गंगा नदी की सबसे अधिक लंबाई उत्तर प्रदेश में है, जहां यह 1140 किलोमीटर बहती है। उत्तराखंड में इसकी लंबाई 320 किलोमीटर, बिहार में 445 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 520 किलोमीटर है।