Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने बीजापुर के किलेबंदी का कार्य किया था?
Answer: यूसुफ आदिल खान
Notes: यूसुफ आदिल खान के पुत्र इस्माइल आदिल शाह 1510 ईस्वी में शासक बने। यूसुफ ने आदिल शाही वंश की स्थापना की और फारसी वास्तुकारों व इंडो-इस्लामिक शैली की मदद से बीजापुर की किलेबंदी करवाई। उन्होंने सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा दिया और विशाल दीवारें व बुर्ज बनवाए, जो विजयनगर साम्राज्य और मुगलों के साथ संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित हुए। इससे बीजापुर कला और संस्कृति का केंद्र बन गया।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।