Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने बंगाल को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित किया था? Answer:
मुर्शिद कुली खान
Notes: बंगाल को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मुर्शिद कुली खान ने स्थापित किया था। उन्होंने अपनी शक्ति और पद को संगठित किया और वर्ष 1719 में अपनी राजधानी मख़सूसाबाद का नाम बदलकर अपने नाम पर मुर्शिदाबाद रख दिया।