Q. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में एकेशिया और यूफोर्बिया प्रमुख रूप से पाए जाते हैं? Answer:
उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन
Notes: एकेशिया और यूफोर्बिया उष्णकटिबंधीय कांटेदार वनों में प्रमुख रूप से पाए जाते हैं। इन वनों के वृक्ष 10 मीटर से अधिक ऊंचे नहीं होते। इस क्षेत्र में स्पर्ज, केपर और कैक्टस सामान्य रूप से पाए जाते हैं।