Q. निम्नलिखित में से किस चालुक्य राजा ने यशोवर्मन से युद्ध किया था? Answer:
विजयादित्य
Notes: कुछ शिलालेखों के अनुसार, चालुक्य राजा विनयादित्य के शासनकाल में, जो 681 ई. से 696 ई. तक बादामी पर शासन करते थे, उनके पुत्र विजयादित्य ने "पूरे उत्तरी क्षेत्रों के स्वामी" यशोवर्मन से युद्ध किया था।