Q. निम्नलिखित में से किस कुषाण शासक ने अपने सिक्कों पर स्वयं को ‘महेश्वर’ घोषित किया? Answer:
विमा कडफिसेस
Notes: विमा कडफिसेस एक कुषाण सम्राट थे जिन्होंने 90 ईस्वी से 100 ईस्वी तक शासन किया। उन्होंने बड़ी संख्या में सोने के सिक्के जारी किए। वे शिव के कट्टर भक्त थे और अपने सिक्कों पर स्वयं को ‘महेश्वर’ घोषित किया।