व्यपगत सिद्धांत की शुरुआत लॉर्ड डलहौजी ने की थी, जो 1848 से 1856 तक भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल थे। इस सिद्धांत के अनुसार, यदि किसी रियासत के शासक की प्राकृतिक उत्तराधिकारी के बिना मृत्यु हो जाती, तो उस रियासत का शासन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को मिल जाता।
इस नीति के तहत कंपनी ने सतारा, जयपुर, संभलपुर, नागपुर, झांसी, तंजौर, आर्कोट, उदयपुर और अवध जैसी कई रियासतों का विलय कर लिया।
This Question is Also Available in:
English