Q. निम्नलिखित में से किसने पेशावर में एक मठ स्तूप का निर्माण किया? Answer:
कनिष्क
Notes: कनिष्क स्तूप एक भव्य स्तूप था जिसे कुषाण राजा कनिष्क ने दूसरी शताब्दी ईस्वी में आज के पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके शाजी-की-ढेरी में स्थापित किया था। यह स्तूप बौद्ध अवशेषों को रखने के लिए कुषाण काल के दौरान बनाया गया था।