Q. निम्नलिखित में से किन पुस्तकों का अंग्रेज़ी में अनुवाद सर विलियम जोन्स ने किया था? 1. कालिदास की शकुंतला 2. गीता गोविंद 3. मनुस्मृति नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: सर विलियम जोन्स ने 1789 में संस्कृत से अंग्रेज़ी में कालिदास की शकुंतला, 1794 में हिंदी से अंग्रेज़ी में गीता गोविंद और 1794 में संस्कृत से अंग्रेज़ी में मनुस्मृति का अनुवाद किया था।